बड़ागॉव/ वाराणसी-मथुरा से कमा कर लौट रहे एक व्यक्ति के साथ 40 हजार रूपये सहित अन्य सामान की ठगी का मामला प्रकाश में आया है ।
यह घटना एक बाइक सवार द्वारा लिफ्ट देने के बहाने दिया गया है ।बडागाँव पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलपुर थाना क्षेत्र के बीकापुर निवासी शीतला प्रजापति मथुरा के मंदाकिनी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक का कार्य करता था।बुधवार को वह मथुरा से चलकर गुरुवार की सुबह वाराणसी कैंट पहुंचा जहां रोडवेज बस अड्डे के समीप बस पकड़ने जाते समय एक नीले रंग की बाइक पर सवार युवक द्वारा बाबतपुर क्षेत्र में जाने की बात कहकर बैठा लिया ।बाबतपुर पेट्रोल पम्प से 200 मीटर पहले ही बाईक चालक ने गाड़ी बंद कर कहा कि पेट्रोल खत्म हो गया है तथा उसका बैग अपनी टंकी पर रखकर पेट्रोल पम्प तक धक्का देने की बात कही जब वह बाइक को धक्का देने लगा तो मौका देख बाइक चालक बाइक स्टार्ट कर मंगारी की तरफ भाग निकला उसके बैग में 40 हजार नकदी सहित साढ़े तीन लाख की फिक्स डिपाजिट का सर्टिफिकेट, एटीएम,बैंक पासबुक व अन्य कागजात व कपड़े थे ।बडागाँव पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच मे लगी है ।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि
पेट्रोल पम्प के सीसी फुटेज के जरिए ठग को चिन्हित कर मामले का खुलासा किया जायेगा ।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव
बड़ागाँव में 40 हजार की ठगी! बाइक में धक्का देने के बहाने बैग ले उड़ा
