ब्लॉक स्तरीय खेलकूद मे न्याय पंचायत क्यारा बना ओवरऑल चैंपियन

बरेली। क्यारा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय क्यारा के नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम मे चल रही दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। बुधवार को जूनियर स्तर के छात्र छात्राओं का खेलकूद कराए गए। मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए। बीईओ भानुशंकर गंगवार ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांधरपुर एवं लखौरा की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। ग्राम प्रधान कृष्णपाल सिंह ने आभार जताया। संचालन आशुतोष शर्मा ने किया। 100, 200, 400, 600 मीटर की बालिका बालक वर्ग की दौड़ मे दामिनी, असद, प्रियांशी, सुमन, सुमित प्रथम स्थान पर रहे। लंबी कूद मे पवन, ऊंची कूद मे बालिका बालक अनमोली, पंकज प्रथम रहे। गोला फेंक मे अरमान, चक्का फेंक मे बालक व बालिका वर्ग में अरमान और खुशी प्रथम रहे। बालिका वर्ग कबड्डी मे आंचल एंड पार्टी, खो खो मे नेहा एंड पार्टी, वॉलीबॉल मे शिवानी एंड पार्टी, योगा मे दीपांशी एंड पार्टी, व्यायाम प्रदर्शन मे माही एंड पार्टी, राष्ट्रीय एकांकी मे खुशबू एंड पार्टी, लोकगीत व लोक नृत्य में नाजनीन एंड पार्टी विजेता रही। बालक वर्ग की कबड्डी मे पंकज एंड पार्टी, खो खो में शिकारी एंड पार्टी ,वॉलीबॉल में इस्कॉन एंड पार्टी, योगा मे आदर्श एंड पार्टी विजेता रही। बालक बालिका वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप मे सुमित एवं खुशी ने जीती। जबकि ओवरऑल चैंपियन ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में न्याय पंचायत क्यारा रहा। बीईओ भानु शंकर गंगवार ने सभी विजेताओं प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे मानवेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, रमेश सागर, अभय पाल सिंह, योगेश पाठक, राजेंद्र यादव, आशुतोष शर्मा, शशि वाला जौहरी, सूरज मौर्य, धर्मेंद्र पटेल, दीपा गुप्ता, मनोज कुमार का विशेष सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *