मितौली खीरी-विकासखंड मितौली सभागार में मितौली क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू व खंड विकास अधिकारी मितौली रमेश चंद वर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह उपस्थिति रहे।
कस्ता विधायक ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जनता को मिले गांव में सफाई, शौचालय, नाली, खडंजा, की जहां महती आवश्यकता है वहां आप लोग शीघ्र प्रथम वरीयता देकर बनवाएं और योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की प्रमुख राजीव वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब से ब्लॉक प्रमुख बना हूं नई सर्वे करवा कर जहां नाली खड़ंजा गरीबों के आवास जिन चीजों की जहां आवश्यकता है सर्वे करवा रहा हूं उन कार्यों को वरीयता के आधार पर करवाएंगे ।खंड विकास अधिकारी मितौली रमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि आप लोग जहां अति आवश्यक कार्य है वहा का प्रस्ताव बनाकर मुझे दे दे मैं उनको प्रथम वरीयता आधार पर आवश्यकतानुसार करवाएंगे । क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप मिश्र, मडरिया प्रधान रामपाल यादव, एडिओ पंचायत विनीत तिवारी ,जेइ टीएन रस्तोगी, आदि लोगों ने भी अपने विचार रखें इस अवसर पर विकास खंड के समस्त प्रधान व क्षेत्र के समस्त बी डी सी व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…