बरेली- फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र के गांव के गरीब लोगों को राजस्व विभाग से उपजिलाधिकारी रोहित यादव तहसीलदार राजेश एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कंबल वितरण किए।ब्लॉक क्षेत्र के गांव में लेखपाल व प्रधान द्वारा सूचना कर दी गई थी कि आज वितरण कार्यक्रम होगा कम्बल लेने के लिये गांव के लोग सुबह 10:00 बजे ही ब्लॉक फतेहगंज पहुंच गए और इंतजार कंबल मिलने का करते रहे शाम 5:00 बजे उप जिला अधिकारी महोदय कंबल वितरण के लिए पहुंचे तब तक भूखें प्यासे लोग इंतजार करते रहे। गांव कुरतरा से 5 पनवड़िया से 16 रहपुरा जागीर से 28 सिरसा जागीर से 33 मीरापुर रफियाबाद, पिथुपूरा से 15 लोग एवं चिटोली से 20 ठिरिया खेतल से 17 भोलापुर से 5 बल्लिया से 14 सतुईया खास से 6 लोगों को कम्बल मिले जो गांव कर लोग रहे गये जो चले गये उनकी लिस्ट में नाम है उन्हें बाद में कम्बल दिये जायेंगे।करीब 150 कम्बल बितरण किये गये।
कंबल वितरण लेने के लिए सुबह ही पहुंच गए शाम 5:00 बजे उपजिलाधिकारी तहसीलदार क्षेत्रीय विधायक ने लोगों को कंबल दिए तब लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई।
कंबल वितरण कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी रोहित यादव क्षेत्रीय विधायक डॉ डी0 सी0 वर्मा तहसीलदार राजेश जी विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान नाथूलाल नेतराम एवं हलके के लेखपाल मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट