ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई धांधलीबाजी के विरोध में धरना देने जा रहे पूर्व मंत्री समेत सपाई गिरफ्तार

बहेड़ी, बरेली। ब्लॉक प्रमुख चुनाव मे सरकार के इशारे पर हुई धांधलीबाजी व पर्चा खारिज के विरोध में समाजवादी पार्टी का सोमवार को बहेड़ी तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन था मगर पुलिस प्रशासन ने नही होने दिया। धरना देने पहुंचे पूर्व मंत्री अताउर रहमान समेत सैकड़ों सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस तानाशाही के विरोध मे थाने के अंदर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जमकर धांधलीबाजी हुई। इसे सरकार के इशारे पर होने का आरोप लगाया। गुजरी आठ जुलाई को नामांकन के दिन दमखोदा ब्लॉक में सपा से ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी पूर्व मंत्री अताउर रहमान के भाई वफाउर रहमान का पर्चा जांच में खारिज कर दिया गया। जिस पर उसी दिन सपा के बड़े नेताओं ने विरोध जताया था। अगले दिन डीएम से मुलाकात में कोई नतीजा नहीं निकला। सपा ने इस मामले और अन्य जगह हुई धांधलीबाजी को लेकर सोमवार को बहेड़ी तहसील मुख्यालय पर धरना का ऐलान किया था। आपको बता दें कि सुबह 10 बजे जैसे ही पूर्व मंत्री अताउर रहमान के नेतृत्व में सफाई तहसील मुख्यालय पहुंचे तो उन्हें वहां पहले से मौजूद पुलिस व पीएसी ने धरना देने नहीं दिया। जिद पर अड़े सपाइयों व पूर्व मंत्री अताउर रहमान को गिरफ्तार कर बड़ी कोतवाली ले जाया गया। यहां सपाई थाने के अंदर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। करीब डेढ़ घंटे थाने के अंदर प्रदर्शन करने के बाद सपाइयों को रिहा कर दिया गया। एक बजे सपाई थाने से पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां सभा कर भाजपा सरकार के तानाशाही के बारे में बताया। प्रशासन ने देवरनिया, शेरगढ़, शीशगढ़, भोजीपुरा समेत तमाम थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी लगाई थी। पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने इसे सरकार की तानाशाही बताया। इस दौरान पूर्व मंत्री अताउर रहमान समेत वफाउर रहमान, नासिर रजा खां, लईक चांदनी, मोहसिन उद्दीन, रिहाना, शमीम सुल्तानी खां, कलीमुद्दीन, अनीस अहमद, दानिश, इमरान, असलम आदि प्रमुख समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *