बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख के पति को एक महिला ने आपत्तिजनक मैसेज भेजे। उनके भांजे ने बिथरी चैनपुर थाने में महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव नवदिया झादा निवासी सौरभ पटेल ने बताया कि उनके मामा हरेंद्र पटेल बिथरी चैनपुर के ब्लॉक प्रमुख के पति हैं और उनके प्रतिनिधि के तौर पर कामकाज करते है। अक्सर मामा का मोबाइल वही रिसीव करते है। 28 दिसंबर को मामा हरेंद्र पटेल के नंबर पर एक महिला की कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम रुखसार अंसारी बताया था। सौरभ ने पूछा कि किससे बात करनी है तो रुखसार ने कहा कि उसने अपनी सहेली रेखा को कॉल की थी। इस पर सौरभ ने गलत जगह कॉल लगने की बात कहकर कॉल काट दी। इसके बाद रुखसार के नंबर से हरेंद्र पटेल के व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज आ गया। रुखसार को उन्होंने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया तो महिला कॉल कर परेशान कर रही है। सौरभ ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर बिथरी थाने में कथित रुखसार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव