बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आवास व शौचालय आवंटन में धांधली का आरोप लगाया है उनका कहना है गांवों में तमाम ऐसे लोग हैं जो पात्र हैं लेकिन वे कच्चे मकानों में रह रहे हैं।अपात्रों को आवास आवंटित कर दिए गए है।शौचालय निर्माण में भी यही हुआ है उन्होंने मामले की जांच के साथ ही पात्रों को ही योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की मांग की।द्वितीय शनिवार होने के कारण ब्लॉक कार्यालय बंद था।तब धरने में निर्णय लिया कि इस संबंध में ज्ञापन खंड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी को सोमवार को दिया जाएगा।भाकियू का शनिवार को ब्लॉक कार्यालय के प्रांगण में धरना दिया गया।जिसमें कार्यकर्ताओं ने कहा कि ब्लॉक के क्षेत्र में जो हैड पम्प रिवोर हुए है जो मानक के अनुरूप नहीं है।जबकि हर ग्राम पंचायत को ₹31500 का चेक दिया जाता है जिसमें नए पाइप डालने का प्रावधान है और आगे कहा कि ब्लॉक के गाँवो में जो सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं वह सफाई नहीं कर रहे हैं।ग्राम सोहरा में झुंडे लाल,श्याम लाल आदि लोगों के शौचालय नहीं बने है।पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरा चारा बीज के वितरण में धांधली की गई है। गांव कुरतरा में प्रधान द्वारा डाली गई सीसी रोड भी मानक के अनुरूप नहीं है।औंध,जालिम नगला,कैंथोला बेनीराम गांव में पुराने शौचालयों पर नए सिरे से प्लास्टर करने से नए शौचालय को दर्शाया गया है।इसके अलावा जालिम नगला गांव में मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्य का पैसा आज तक नहीं मिला समेत किसानों की समस्याओं को उठाया और साथ ही चेताया 8 दिन में समस्या का निदान नहीं हुआ तो 18 फरवरी से भाकियू द्वारा धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।जिसकी अगुवाई भाकियू तहसील संरक्षक राकेश कुमार ने की।धरना प्रदर्शन में तहसील उपाध्यक्ष चौधरी सुधीर वालियान,ब्लाक अध्यक्ष लाखनराम वर्मा,झुन्डे लाल,हरदयाल,प्रेमवती,मंजू सिंह,रामसहाय,राजेश कुमार,रामपाल आदि किसान मौजूद रहे।संचालन तहसील महांसचिव ठाकुर अरविन्द सिंह सोमबंशी ने किया।।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट