मार्टिनगंज /आजमगढ़-विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत बनगांव में झोपड़ी में रहने वाले भी 2011 प्रधानमंत्री सर्वे सूची में नाम रहने के बाद भी इसलिए डिलीट कर दिए कि अधिकारी कर्मचारियों की मांग पूरा नहीं कर सके खंड विकास अधिकारी से लगाई गुहार खंड विकास अधिकारी ने पुनः सूची में नाम कराने के लिए दिया आश्वासन
विकासखंड मुख्यालय का गांव बनगांव यहां पर 2011 प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम होने के बावजूद भी पात्रों का नाम जो झोपड़ी में रह रहे थे इसलिए उड़ा दिए गए क्योंकि वाह कर्मचारियों की मनचाही बात नहीं पूरा कर सकते पूरे विकासखंड में यही स्थिति व्याप्त है ग्राम पंचायत बनगांव निवासी अमित कुमार पुत्र मंजू राजभर जो झोपड़ी में रह रहे हैं सालों से इसके अलावा दयाराम पुत्र प्यारेलाल जिनका मकान गिर गया हैं मंड्ई डालकर रह रहे हैं मालती पत्नी सतीश एवं रामबचन आज लोगों के पास रहने के लिए सिर्फ झोपड़ी है इनका पात्रता सूची 2011 प्रधानमंत्री आवास में था जांच भी हुआ ।तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी अच्छेराम यादव एवं सेक्टर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता प्रमोद कुमार सिंह द्वारा जांच भी की गई जांच में पात्र मिले और झोपड़ी में रहते पाएंगे लेकिन इनका नाम 2011 प्रधानमंत्री पात्र सूची से डिलीट कर दिया गया है इसकी सूचना होने पर ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत की की हमारा नाम सूची में होने के बावजूद भी पात्रता सुची से उनका नाम काट दिया गया इस पर खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद रामद्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान में लेते हुए पुनः पात्रता सूची की जांच कराने और अपात्र करने वाले कर्मचारी खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ-साथ पुनः सूची में नाम अंकित करने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर मनप्रीत अमित कुमार सतीश राजभर दयाराम रामबचन आदि लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़