बरेली। शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार मे सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग की। डीएम ने ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर एक सप्ताह में सुरक्षा के मानक पूरा करने को कहा। साइनेज के साथ लाइट और सफेद पट्टी समेत सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है। डीएम रविंद्र कुमार ने एक सप्ताह मे ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के निर्देश दिए है। जिस विभाग की सड़क है उसको ही ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षात्मक उपाय करने होंगे। डीएम ने छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। चेंकिग के दौरान पकड़े गये अधोमानक वाहनों को रखने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को स्थान तय करने को कहा है। रोडवेज बसों के ड्राइवरों का शिविर लगाकर स्वास्थ परीक्षण कराने के निर्देश दिए। विद्यालयों के स्मार्ट क्लासों में यातायात सुरक्षा संबंधी वीडियो दिखाने को कहा। पीटीएम के दौरान अभिभावकों को जागरूक करने क सुझाव दिया। स्कूली वाहनों की फिटनेस समय-समय पर जांच कराने के भी निर्देश दिए। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे विद्यालयों में स्कूटी और बाइक से लेकर न आएं। इसकी जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होगी।।
बरेली से कपिल यादव