गाजीपुर- बारातियों द्वारा सदर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार स्कार्पियो से बाइपास मार्ग से होते हुए बड़ीबाग की चुंगी की ओर जा रहे थे। मोड़ के पास कुछ महिलाएं रास्ता पार कर रही थी। महिलाओं के रास्ते में आने के कारण उन्होंने वाहन रोक दिया। इस पर पीछे से आ रहे बोलेरो सवार बराती आ गए और हार्न बजाने लगे। महिलाओं के रास्ते में होने के कारण ब्लाक प्रमुख वाहन को आगे नहीं बढ़ाए। इस पर कुछ बराती उतरे और ब्लाक प्रमुख से भिड़ गए। वे अभी बात ही कर रहे थे कि कुछ बराती उनसे मारपीट करने लगे। ब्लाक प्रमुख के साथ मारपीट देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नसीम अख्तर ने कहा कि मारपीट की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट