बरेली – कोराना नामक इस वैश्विक महामारी के चलते ब्लड बैंकों में हो रही ब्लड की कमी की बात सुनकर युवा नेता ईशान सक्सेना ईशू के छोटे भाई शशांक सक्सेना ने साथियों के साथ पहुंच कर आज रक्तदान किया ।
जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो। थैलेसीमिया व कैंसर के मरीजों के सामने रक्त की कमी आ रही समस्याओं को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष के छोटे भाई शशांक सक्सेना के नेतृत्व में आज मंगलवार को रक्तदान की मुहिम की शुरुआत की इस मुहिम के अंतर्गत प्रतिदिन 3 से 5 यूनिट रक्तदान करवाने का संकल्प लिया आज भी IMA में ब्लड बैंक बरेली में 6 यूनिट रक्तदान करवाया गया ।आज रक्तदान करने बालों में शशांक सक्सेना मोहित शर्मा ,हर्षित सक्सेना, आशुतोष, आसिफ और अभय शामिल रहें ।