ब्रेन हेमरेज से युवा शिक्षामित्र की मौत:जिले में नौ शिक्षामित्रों की अब तक हो चुकी है मौत

बहेड़ी/ बरेली। बहेड़ी के प्राथमिक विद्यालय ग्वारी में शिक्षामित्र थानेश गंगवार का चार दिन पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था। बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई। शिक्षामित्र थानेश गंगवार लंबे अरसे से सदमे में चल रहे थे। इधर लाकडाउन की वजह से वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान चल रहे थे। इस घटना से शिक्षामित्रों में शोक छा गया है। शिक्षामित्र नेता हरीश गंगवार ने बताया कि बेसिक शिक्षा में शिक्षामित्र के पद पर 2006 से 2014 तक कार्यरत थे। तत्पश्चात शासन के निर्देशानुसार सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित हुए। वे इस पद पर 31 जुलाई 17 तक कार्यरत रहे। 25 जुलाई 2017 को न्यायालय के आदेश अनुसार समायोजन निरस्त हुआ। तभी से थानेश गंगवार अवसाद में रहने लगे। 69000 शिक्षक भर्ती में थानेश गंगवार का चयन था। लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से भर्ती नहीं हो सकी इसलिए वह अवसाद में भी रहने लगे थे। बुधवार को अचानक थानेश के सिर में तेज दर्द के साथ उसकी हालत बिगड़ती चली गई। इस पर उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान भी थानेश की हालत बिगड़ती चली गई। शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। शनिवार की दोपहर शिक्षामित्र का शव ग्वारी पहुंचा। शव के पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। शाम को करीब पांच बजे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिक्षामित्र के पिता नन्हे लाल गंगवार का कहना है कि थानेश की मौत सदमे के चलते हुई है। उनके पिता के मुताबिक शिक्षामित्र की एक चार साल की बेटी व डेढ़ साल का मासूम बेटा है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके ही इसी बेटे पर थी और उनका एक बेटा घर छोड़कर चला गया था जो वापस नहीं आया। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ने बताया कि वह दमखोदा ब्लॉक के ब्लॉक प्रभारी थे। इसी के साथ जिले में अब तक 9 शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है।
शिक्षामित्र संगठन ने की मुआवजा की मांग
प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। सरकार से मांग की परिवार के आश्रित को नौकरी व आर्थिक मदद कराने की व्यवस्था करें। संगठन के जिला महामंत्री कपिल यादव ने सरकार से शिक्षामित्रों के समायोजन की मांग की है। शिक्षामित्र नेता अनिल गंगवार, कुमुद केशव पांडे, विकास, गौरव पाठक, हरीश गंगवार आदि ने शोक प्रकट किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *