ब्रेकफेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराया :5 घायल

मध्यप्रदेश/ तेंदूखेड़ा – तेजगढ़ और नोहटा थाना सीमा क्षेत्र के पास शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक ट्राला ट्रक क्रमांक एलएन 01,3662 ब्रेकफेल हो जाने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जाकर टकरा गया हादसे में उसमें सवार 5 मजदूर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में भर्ती मजदूर धर्मेंद्र अहिरवार 40 वर्ष करण अहिरवार 38 वर्ष अनिल अहिरवार26 वर्ष हेमराज अहिरवार 24 वर्ष निवासी झांसी एवं बहादुर ठाकुर निवासी राजा पटना ने बताया कि वह सभी एलएनटी कंपनी में काम करते हैं शुक्रवार को पाइप उठाने के लिए ट्राला लेकर तेंदूखेड़ा के 27 मील से दिनारी जा रहे थे तभी बिजोरा और छोटी कटंगी के बीच ब्रेकफेल हो जाने के कारण ट्राला चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्राला सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया जिससे उसके सामने से हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया हादसे में वह भी घायल हो गए इधर सूचना लगने पर तेजगढ़ थाना क्षेत्र की डायल 100 कर्मी आरक्षक नन्हेभाई सींग और पायलट हरिशंकर बंशल मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना नोहटा थाने में दी गई
इनका कहना
इस संबंध में नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान का कहना है कि सूचना मिली थी जहां मौके पर पुलिस पहुंची थी लेकिन जब तक घायल उपचार के लिए प्राइवेट वाहन से निकल चुके थे मामले की जांच की जा रही है।

विशाल रजक, तेंदूखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *