ब्रेकफेल होने से ट्रक मे पीछे से घुसी पिकअप, चालक घायल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक मे जा घुसी। हादसे मे किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। चालक के मामूली चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ड्राइबर को गाड़ी से निकाल कर इलाज को भेज गाड़ी कब्जे मे ले ली। मिली जानकारी के अनुसार रजत कुमार महिंद्रा पिकअप गाड़ी से देवबन्द सहारनपुर से लोहे के दरवाजे लोडकर बरेली आ रहा था। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पेट्रोल पंप के पास अचानक गाड़ी के ब्रेकफेल हो गये। गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ट्रक मे पीछे से जा घुसी। जिससे टकराकर पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। चालक रजत घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से घायल को निकालकर इलाज को भेजा। गाड़ी कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ा कर लिया। वही दूसरी घटना शाही फतेहगंज पश्चिमी रोड पर हुई। जिसमे बाइक सवार चार लोग पीछे से अज्ञात बस मे घुसकर चोटिल हो गये। चालक बस लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज को भेजा। जानकारी के अनुसार धौरा टांडा निवासी आकाश, राजेश, अजय व गोविंद एक मोटरसाइकिल से फतेहगंज पश्चिमी जा रहे थे। चारो शराब के नशे मे थे। कुरतरा पेट्रोल पंप के पास आगे जाती बस मे पीछे से मोटरसाइकिल लेकर घुस गए। जिससे टकराकर रोड पर गिरकर घायल हो गये। अगरास मोड़ पर मौजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से इलाज को भेजा। जिसमे एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *