भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे ब्रेकअप से नाराज डॉ ने मेडिकल कॉलेज मे घुसकर पीजी की पढ़ाई कर रही महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता और मारपीट की। अब वह उन्हें तरह-तरह से धमकी देकर व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। आरोपी उनके मोबाइल का सिम भी छीनकर ले गया। आरोपी के खिलाफ थाना भोजीपुरा मे मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली के प्रीत विहार इलाके मे रहने वाली डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि गाजियाबाद के संतोष मेडिकल से एमबीबीएस करने के बाद वह एसआरएमएस से गायनेकोलॉजी में पीजी कर रही हैं। गाजियाबाद में पढ़ाई के दौरान एक वर्ष सीनियर डॉ. कोमल शर्मा से उसकी दोस्ती हो गई। डॉ. कोमल शर्मा गाजियाबाद मे राजनगर एक्सटेंशन का निवासी है और संतोष मेडिकल कॉलेज से सर्जरी मे पीजी कर रहा है। विचारों मे मतभेद होने के कारण उन्होंने डॉ. कोमल शर्मा से दोस्ती तोड़ ली। वह बार-बार फोन करके मिलने की जिद करता था लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया। उसने फोन करना बंद नही किया तो उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया। इस पर डॉ. कोमल शर्मा 19 जुलाई को श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज आ गया। उन्होंने आरोपी से किसी भी तरह का संबंध रखने से इनकार किया तो वी बौखला गया और उनसे मारपीट की। उन्होंने मेडिकल परीक्षण कराया लेकिन उस समय रिपोर्ट दर्ज नही कराई। सिम छीनकर कर रहा है। ब्लैमेल महिला डॉ का आरोप है कि डॉ. कोमल शर्मा उनका सिम भी छीन ले गया जो कॉलेज की ओर से दिया गया था। अब वह उन्हें जान से मारने की धमकी व निजी जानकारी को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने उनके दिल्ली स्थित घर जाकर भाई को जान से मारने की धमकी दी। उनके सिम से उनके ही साथियों को कॉल करके ब्लैकमेल कर रहा है। पर्सनल फोटो और चैट को सार्वजनिक करने की धमकी रहा है। इस वजह से उनकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो गई है। अगर उनके साथ कोई घटना होगी तो उसका जिम्मेदार कोमल शर्मा ही होगा। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि महिला डॉक्टर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव