बरेली- समाजवादी पार्टी के देवरिया के समाजवादी नेता जेपी जैसवाल का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे वह अपने ही पार्टी के ब्राह्मण नेता को अपशब्द बोल रहा है।जैसे ही यह ऑडियो वायरल हुआ ब्राह्मण समाज मे इसको लेकर आक्रोष फैल गया।अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक तिवारी ने इसे संज्ञान में लेकर जब जेपी जैसवाल को फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था।अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग की है कि तत्काल इसे पार्टी से निलंबित करें एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।अगर ऐसा नहीं हुआ तो यूपी के प्रत्येक जनपद के प्रत्येक थाने से संगठन कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करवाएगा।आये दिन राजनीतिक पार्टियों के व्यक्तियों द्वारा ब्राह्मण समाज पर टिप्पणिया की जाती है जो बहुत ही दुःखद है तथा आगामी विधान सभा चुनाव में ब्राह्मण समाज इन्हें आईना दिखाने का कार्य करेगा।