ब्राह्मण महासभा ने आगामी कार्यों का दायित्व, रूपरेखा पर बनाई रणनीति

बरेली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की समीक्षा बैठक संगठन महामंत्री सचिन शर्मा के निवास बरेली पर संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर एस के पांडे ने भगवान परशुराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके व पुष्प अर्पित करके किया गया। बैठक में नवनिर्वाचित सहकारी साधन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का पटका पहनाकर व भगवान परशुराम जी का चित्र भेंट कर सम्मान किया। साथ ही आगामी कार्यों का दायित्व, रूपरेखा पर विचार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं आनंद कुमार शर्मा व संचालन जिला महामंत्री श्री संजीव कुमार अवस्थी ने किया। अंत मे आए हुए समस्त विप्र बंधुओं का सचिन शर्मा ने आभार व्यक्त किया। संगठन के प्रत्येक सदस्य को सदस्यता शुल्क के रूप मे सौ रुपये एवं मासिक सदस्यता शुल्क सौ रुपये- प्रतिमाह निर्धारित किया गया जो कि एक मुश्त राशि जमा कर सकता है। बैठक मे समस्त भाइयों को अपना अपना दायित्व सौंपा गया। बैठक मे दीपक शंखधार, पंकज महंत, संजीव कुमार अवस्थी, नत्थू लाल मिश्रा, धनंजय शर्मा, दिनेश पांडे, सौरभ पाठक, संजीव शर्मा, कीर्ति पांडे, अनीता मिश्रा आदि सभी पदाधिकारी सम्मिलित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *