बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बलिया के रहने वाले उत्तर प्रदेश पीसीएफ के चेयरमैन बाल्मीकि त्रिपाठी का रविवार को दिल्ली से लखनऊ जाते समय ब्राह्मण उत्थान मंच के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व मे जोरदार स्वागत किया। बरसों से सहकारिता पर काबिज एक ही परिवार के किले को ध्वस्त करते हुए बलिया के बाल्मीकि त्रिपाठी कुछ दिनों पहले ही पीसीएफ के चेयरमैन बने हैं। इससे पहले कई वर्षों तक सहकारिता विभाग पर मुलायम परिवार का ही कब्जा रहा था। ब्राह्मण उत्थान मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ मंजू शुक्ला ने शॉल ओढ़ाकर कर उनका स्वागत किया। प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट कर श्री त्रिपाठी का स्वागत किया। अतुल शर्मा, विकास शर्मा, आशुतोष त्रिवेदी, वैभव शर्मा, विनीत शर्मा, सचिन शर्मा, सुनील पांडे, बंटी मौर्य, कैलाश सिंह, अनिल सिंह ,उमेश सिंह आदि ने भी फूल मालाएं पहनाकर व बुकें भेटकर जबरदस्त स्वागत किया।।
बरेली से कपिल यादव