बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात पिकअप से छह भैंस बरामद कर दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे भैंस को वध के लिए ले जा रहे थे। आरोपितों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, मोहम्मद सलीम हमराहियों संग गश्त पर निकले थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि रहपुरा अंडरपास के पास पशु तस्कर पिकअप मे छह भैंस लादकर वध के लिए ले जा रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप गाड़ी पकड़ ली। पुलिस ने तत्काल दोनों पशु तस्कर को पकड लिया उनके कब्जे से छह भैस बरामद की। जिनके हाथ पैर बंधे थे। उन्हें पुलिस ने खुलवाया। सभी भैस गर्मी की वजह से हाफ रही थी। जिन्हें पुलिस बालों ने पानी पिलवाया। पकडे गये पशु तस्करो ने अपने नाम तौसीफ पुत्र सगीर व यासीन पुत्र मासूक अली खां निवासी गण मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना मीरानपुर कटरा जिला शाहजहांपुर बताया। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बोलोरो पिकअप गाड़ी को एमवी एक्ट मे सीज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव