मीरजापुर-मामला वाराणसी मीरजापुर मार्ग पर बरईपुर सिकरा गाँव के सामने बुधवार की सुबह लगभग छः बजे सड़क पर करते समय तेज रफ्तार दो बोलेरो की चपेट में आने से 65 बत्तखों की दर्दनाक मौत हो गयी।जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पूरा सड़क खून से लाल हो गया बत्तख स्वामिनी सहित दर्जनों बत्तख़ घायल हो गए।गरीब बत्तख़ पालक को लगभग बीस हजार रुपये के हुए भारी नुकसान से परिवार में मातम छा गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरईपुर सिकरा गाव निवासी भाईलाल सोनकर अपनी पत्नी सुनीता के साथ तीन सौ से अधिक बत्तखों को वाराणसी चुनार सड़क पर करा रहे थे कि अचानक वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो व इसके बाद नरायनपुर से वाराणसी की ओर जा रही दूसरी बोलेरो की चपेट में आने से 65 बत्तखों की मौके पर मौत हो गयी और साथ ही बत्तख़ स्वामिनी को लगी गंभीर चोट पैर टूट गया।बत्तख़ स्वामिनी द्वारा सुबह बत्तखों को चराने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन अचानक इतनी बड़ी घटना हो गयी । इस घटना में नरायनपुर पुलिस चौकी पर दोनो अज्ञात बोलेरो के खिलाफ तहरीर दी दिया गया है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट