राजस्थान/सादड़ी- माली समाज गोड़वाड़ मारवाड़ युवा संस्थान सादड़ी व महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान कोली वाडा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 25दिसंबर से कोलीवाड़ा में आयोज्य बोर्ड परीक्षा मार्ग दर्शन शिविर की तैयारियां जोरों पर है।
माली समाज गोड़वाड़ मारवाड़ युवा संस्थान सादड़ी के अध्यक्ष किशन लाल देवड़ा ने बताया कि संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली व सहसंरक्षक शांति लाल देवड़ा के नेतृत्व में युवा संस्थान के जसराज गेहलोत पन्ना लाल गेहलोत कालूराम गोयल समेत समस्त पदाधिकारी व कार्य कर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस शिविर हेतु पंजीकरण का कार्य चल रहा है। सुमेरपुर में रमेश परमार फालना में महेंद्र सोलंकी बाली में बाबूलाल परिहार सादड़ी में गिरधारी लाल देवड़ा व सोजत में रमेश सांखला पंजीकरण का कार्य कर रहे हैं।अब तक 50विदयार्थी अपना पंजीयन करवा चुके हैं। देवड़ा ने बताया कि शिविर में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के नुस्खे बताए जाएंगे। व्यक्तित्व विकास व करियर गाइडेंस भी दी जाएगी।
शिविर का समापन 30दिसंबरको होगा। समापन पर प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी