बोर्ड परीक्षा देने आई युवती की हत्या कर शव पानी मे फेंका, जांच में जुटी पुलिस

बरेली। बोर्ड परीक्षा देने आई एक युवती की उसी के गांव मे मंगलवार की रात हत्या कर शव खेत मे पानी भरे एक गड्डे मे फेंक दिया गया। उसके गले पर किसी नुकीली चीज से तावड़तोड़ वार किए गए है। गांव वालों ने जब बुधवार की सुबह उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। आनन फानन मे पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शव के पैर पानी मे थे जबकि उसका धड़ जमीन पर पड़ा हुआ था। मृतका की शिनाख्त 18 वर्षीय शिवानी के रुप मे हुई है। जानकारी के अनुसार मृतका शिवानी थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कुड्डा की रहने वाली है। बीते कई महीनों से वह अपने पिता श्यामवीर और मां सतोष के साथ दिल्ली मे रह रही थी। वहां पर उसके परिजन मेहनत मजदूरी करके परिवार की गुजर बसर कर रहे है। जबकि उनका मूल निवास कुड्डा गांव मे ही है। पुलिस के मुताबिक शिवानी इन दिनों दिल्ली से अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा देने आई थी। वह अपनी बुआ के यहां रह रही थी। बुआ के घर से कुछ ही दूरी पर उसका खुद का भी घर है। इसलिए वह अपने और बुआ दोनों घरों मे रहती थी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ मे पता चला है कि शिवानी मंगलवार की रात अपने दादा को खाना देने गई थी। उसके दादा परिवार से अलग रहते है। दादा सिपट्टर सिंह ने बताया कि वह रात को खाना देने आई और फिर बोली बाबा मैं अभी आ रही हूं, फोन पर दोस्त से बात कर रही हूं। फोन पर बात करते-करते वह चली गई। मगर घर भी नही पहुंची। इसके बाद परिजनों ने उसे काफी देर रात तक तलाश किया मगर उसका कुछ पता नही चला। शिवानी का शव बुधवार की सुबह खेत में करीब 15-20 मीटर स्क्वायर फीट के गड्डे मे मिला। जिसमें काफी पानी भरा हुआ था। हैरत की बात है कि उसका शव जिस जगह मिला वो जगह बाबा के घर से महज 300 मीटर दूरी पर ही थी। पुलिस के मुताबिक शव की हालत देखने से लगता है कि उसका शव हत्या करने के बाद वहां पर फेंका गया है। ऐसे मे पुलिस अब सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों के मुताबिक रात मे शिवानी अपने घर वापस जाते वक्त फोन पर बात कर रही थी। मगर जिस फोन से वह बात कर रही थी। वह भी बॉडी के पास से नही मिला है। पुलिस अब उस फोन की तलाश मे है। फोन से यह पता लग सकेगा कि वह उस समय किससे बात कर रही थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना भमोरा के कुड्डा गांव में एक 18 बर्षीय युवती का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर केस का अनावरण किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *