बोर्ड परीक्षा की तैयारीयां पूरी, परीक्षा केंद्र के एक किलोमीटर दायरे मे नही खोल पाएंगे दुकाने

बरेली। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र के आसपास और एक किमी के दायरे में फोटो स्टेट व स्कैनिंग की दुकानें बंद करा दी जाएंगी। इसके लिए डीआईओएस ने पुलिस अधिकारी और सभी परीक्षा केंद्रों को भी पत्र भेज दिया है। बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। जिले में कुल 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी जुटे गए हैं। परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही और अनियमितता पाए जाने पर केंद्रों पर तैनात जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की भीड़भाड़ नहीं होने दी जाएगी। दुकानों के खुले होने पर परीक्षा केंद्रों पर अधिक भीड़भाड़ रहती है तो ऐसे में परीक्षा केंद्र का माहौल प्रभावित प्रभावित कर सकता है। अधिकतर फोटो स्टेट व स्कैन की दुकानों पर लोगों का जमावड़ा अधिक रहता है। परीक्षा पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित सभी विभागीय जिम्मेदारों को भी पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है। बताया कि परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले सभी शिक्षकों व अधिकारियों को प्रवेश पत्र रखने के निर्देश दिए गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *