बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा को गंभीरता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। परीक्षा ड्यूटी को लेकर भी गंभीरता बरतें। सोमवार को डीएम और बीएसए ने टीम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर मौजूद व्यवस्थाओं की बारीकी से जांचा और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का आकलन किया। निर्देश दिए गए कि सभी कैमरे क्रियाशील रहें और उनकी रिकॉर्डिंग नियमित रूप से जांची जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सख्त निगरानी आवश्यक है। सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि परीक्षा केंद्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की साफ-सफाई की भी जांच की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षाएं पूरी तरह से नकल मुक्त हों। परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता बढ़ाने के लिए उड़नदस्तों को सक्रिय रहने को कहा गया ताकि किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके।।
बरेली से कपिल यादव