भदोही-बुधवार को नगर पालिका परिषद भदोही में आयोजित बोर्ड की बैठक में भाजपा कार्यकर्ता व नेताआे का शामिल होना बोर्ड के नियम का खुला उलंघन किया गया। जिसके खिलाफ कारवाई कराने के लिए जिलाधिकारी से शिकायत करने की चेतावनी दी गयी। उक्त बाते समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष हसनैन अंसारी ने गुरूवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में वही शामिल हो सकता है जो नगर पालिका का सदस्य हो या फिर विधायक , सांसद, एमएलसी हो किन्तु यहां तो भाजपा नेता व कार्यकर्ता बोर्ड की बैठक में शामिल हो कर जैसे बीजेपी का कार्यालय बना बैठे।श्री अंसारी ने कहा लगातार मिनी सदन की बैठक मे बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण शामिल हो कर जहां सदन की गरिमा को तार-तार कर रहे है तो वहीं सदन की कार्यवाही मे बाधा भी पहुंचाने का काम कर रहे है जो भाजपा सरकार के गुंडागर्दी का प्रतिक है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में जहां नगर पालिका वार्डो में चुनी गयी महिला सभासद के स्थान पर उनके पति शामिल होते वह भी गलत व नियम का उलंघन है। श्री अंसारी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी बैठक में प्रतिभाग कर लेते है जो कि भाजपा सरकार में यह गुंडागर्दी नही तो और क्या है। उन्होंने कहा बैठक में भाजपा के विधायक के सामने उक्त सारी घटना हो रही थी किन्तु वे भी चुपचाप बैठे रहे। इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के प्रतिनिधि के समक्ष अगर कोई गलत कार्य होगा तो उसका विरोध नही करेगे। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व सपा सरकार में कभी एेसा नही हुआ था अगर कोई बोर्ड की बैठक में शामिल हो जाता था तो तत्काल उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाता था। किन्तु आज तो भाजपा के सरकार में बोर्ड बैठक एेसे प्रतित होता है कि जैसे भाजपा का कोई सम्मेलन है। श्री अंसारी ने कहा कि हद तो तब हो गई कि जब ज़िला पंचायत सदस्य सचिन त्रिपाठी व भाजपा नगर अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता आदि लोग बैठक में भाग लेते हुए सदन की गरिमा को तार-तार करते हुए नज़र आये। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ हम जिलाधिकारी से शिकायत करते हुये कार्रवाई कराने की मांग करेगेे।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी