बोरों की कमी से रुकी गेहूं खरीद तो नपेंगे केंद्र प्रभारी

बरेली। बोरे की कमी से गेहूं की खरीद नही रुकनी चाहिए और केंद्र से किसान गेहूं वापस लेकर नही लौटे। किसान जिस बोरे में गेहूं लाए। उसी में तौल कर उस पर उसका नाम पता लिख लिया जाए और बाद मे एफसीआई से बोरा मिलने पर किसानों को उनका बोरा वापस कर दिया जाए। ये निर्देश शनिवार को बरेली मंडल के नोडल अधिकारी और प्रबंध निदेशक पीसीएफ डॉ. चंद्रभूषण ने सर्किट हाउस में मंडलीय गेहूं खरीद की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को दिए। उन्होंने कहा कि किसी किसान को लौटाने की शिकायत मिली तो केंद्र प्रभारी नपेंगे और संबंधित जिले के डिप्टी आरएमओ की भी जवाबदेही तय की जाएगी। समीक्षा में बताया गया कि मंडल के चारों जिलों में अब तक 5,839 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिसमें बरेली में 802.24, बदायूं में 272.85, पीलीभीत में 632.95 और शाहजहांपुर में 4131.77 मीट्रिक टन खरीद हुई है। जिन केंद्रों पर अब तक खरीद शुरू नहीं हुई है, वहां तत्काल शुरू की जाए। सहकारी समितियों की ओर से संचालित केंद्रों पर खरीद की जिम्मेदारी एडीसीओ और एडीओ को दी गई। मंडियों में स्थित क्रय केंद्रों को प्रतिदिन कम से कम 300 क्विंटल खरीद का लक्ष्य दिया, जो केंद्र इस मानक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। बैठक में संभागीय खाद्य नियंत्रक, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी, डीआर कोऑपरेटिव मंडी विभाग, एसआरएओ, भारतीय खाद्य निगम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव और अन्य क्रय एजेंसियों के मंडल और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *