रुड़की/हरिद्वार- रुड़की के टोडा अहतमाल में आज मृतक शारिक का शव जम्मू से लाया गया तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया जहां एक और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है तो वही कलियर विधायक हाजी फुरकान सहित जॉइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने भी परिजनों को राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया है। वही विधायक ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवज़े के तौर पर चार लाख रुपये जम्मू सरकार ने देने की घोषणा की तो उत्तराखंड सरकार की तरफ से भी मृतक शारिक के परिजनों को पाँच लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया है। वही मृतक के परिजनों को एक ज़मीन का पट्टा भी आबंटित किया गया है। और मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने का एलान भी किया गया है।
विधायक फुरकान अहमद का कहना है की जम्मू सरकार और उत्तराखंड सरकार की तरफ से कुल नो लाख रुपये मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे।
वही जॉइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि नो लाख रुपये की धन राशि के साथ एक सरकारी जमीन से पट्टा भी आबंटित कराया जाएगा वही मृतक की पांचों बहनो की शादी भी समाज कल्याण विभाग की तरफ से कराई जाएगी।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट