*सेठी और गाला परिवार ने भक्ति भाव से की प्रसाद वितरण सेवा
बरेली। बॉम्बे होजरी एवं गाला एजेंसी पर भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में मीठे चावल एवं चाय का वितरण प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। दिन की शुरुआत से लेकर देर शाम तक प्रसाद वितरण का यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहा। बॉम्बे होजरी के संस्थापक एवं चेयरमैन राकेश सेठी ( रोमी ) ने भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष पर एक बड़ी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में चल रहे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण भी आने-जाने वाले राहगीरों के लिए करवाया, जिसे देखकर आने जाने वाले राहगीर एवं वहां उपस्थित सभी लोग अभिभूत एवं भाव विभोर हो गए। बॉम्बे होजरी के संस्थापक एवं चेयरमैन राकेश सेठी ( रोमी ) ने कहा कि हम सभी देशवासियों के लिए यह गर्व का समय है, प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे। इस अवसर पर बॉम्बे होजरी के सीईओ गीत सेठी, हरीश सेठी, गौतम सेठी, गाला एजेंसी के मालिक सुनील मनचंदा, वरुण मनचंदा, विजय खट्टर आदि उपस्थित रहे।
– बरेली से आशीष जौहरी
