मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – क्षेत्र की सभी वन बीटों में लकड़ी कटाई का सिलसिला बड़े पैमाने पर खुलेआम जारी है प्रतिदिन हजारों रुपए की कीमती लकड़ी की कटाई वन माफिया द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है इधर अवैध कटाई को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे हैं देखने में आ रहा है कि जगलों से की गई लकड़ी की कटाई मुख्यालय में दिन दहाड़े बिकने के लिए आ रही है सूत्रों की माने तो यह पूरा खेल वनविभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा है यही कारण है कि वनों की कटाई करने वालों के खिलाफ सार्थक कार्रवाई नहीं हो रही है हालांकि देखने में यह जरूर लगता है कि वनविभाग माह में एक दो बार कार्रवाई की औपचारिकता पूरी करने के लिए कभी का भार साईकिल से लकड़ी लाने वाले लोगों को अपना मुहरा बनाकर पूरी कर लेता है लेकिन उन लकड़ी तस्करों को नजर अंदाज कर देते हैं जो बड़े पैमाने पर हरे भरे जगलों की अवैध कटाई को अंदाज दे रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों तहसील क्षेत्र की अनेक बीटों में अवैध कटाई जारी है
—————————————-
जब इस मामले में तेन्दूखेड़ा रेंजर निरंजन सिंह लोधी से बात करनी चाही तो उन्हें अपना फोन रिसीव नही किया।
– विशाल रजक दमोह,मध्यप्रदेश