सीतापुर/रेउसा- आर्यावर्त बैंक शाखा रेउसा के शाखा प्रबंधक को शराब के नशे मे इतना नही पता था कि बैंक है और बाहर जनता खड़ी है।लेकिन जिम्मेदारो ने शाखा प्रबंधक के शराब के नशे को भी गंभीरता से नही लिया।मामला आर्यावर्त बैंक शाखा रेउसा मे तैनात सेकंड बैंक मैनेजर धर्मेंद्र कुमार 25 जुलाई को प्रातः 10 बजकर 30 मिनट पर बैंक के अंदर ही शराब के नशे मे धुत होकर मस्त सोते रहे और बैंक ग्राहक बाहर खड़े तमाशा देखते रहे।जब इसकी जानकारी देने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी को भेजकर दिखवाते है ।फिर उसके बाद वरिष्ठ प्रबंधक बीके जाटव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरएम से बात कर लो फिर उसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर अधिकारी आये और शराब के नशे मे धुत सेकंड मैनेजर को लेकर अस्पताल गए और वहाँ से बिना डॉक्टरी परीक्षण कराए अपने साथ लेकर चले गए।बैंक अपने ग्राहकों के प्रति कितनी जिम्मेदारी के साथ पेश आती हैं और जिम्मेदार लोग कितना सजग रहते हैं।यह तो मात्र नमूना है।लेकिन गांजर क्षेत्र में बैंक की शाखाओं मे जिम्मेदारो की मिलीभगत से शाखा प्रबंधकों द्वारा ग्राहकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता होंगा यह जांच का विषय है।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो