सहारनपुर – जनपद सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र सुंदरपुर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक पर किसानों के साथ लगातार अभद्र व्यवहार किये जानें का आरोप लगा है, बैंक प्रबंधक के ख़िलाफ़ आज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बैंक ऑफ बड़ौदा के गेट पर धरना प्रदर्शन किया, प्रबंधक की मनमानी के कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी चरण जीत सिंह ने बैंक के आरएम से शिकायत की और उन्हें मौके पर आने के लिए कहा, किसानों का कहना है कि अगर प्रबंधक को तत्काल नहीं हटाया गया तो यह धरना लगातार चलता रहेगा, बैंक के प्रबंधक का रवैया बहुत ही उदासीन हैं वह कृषि कार्ड आदि योजनाओं पर भी लोन नहीं करता है, किसान वेद पाल ने बताया कि 9 मार्च की उसकी बेटी की शादी है परंतु बैंक प्रबंधक उन्हें पिछले 2 महीने से कृषि कार्ड लोन देने के लिए लगातार टरका रहा है। धरने में अजय कंबोज, कुलदीप कंबोज, प्रवीण कंबोज, चौधरी राजकुमार, चौधरी अखिल, फुरकान, उमेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन महावीर सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर