फतेहगंज पश्चिमी। दो दिन से भाकियू कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण बैंक के सामने किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना को खत्म कराने के लिए पहुंचे तहसीलदार को बैरंग लौटना पड़ गया। भाकियू ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होने पर ही धरना खत्म करने की बात कही। इससे तहसीलदार को भाकियू का ज्ञापन लेना पड़ा और वह बिना धरना खत्म कराए लौट गये। बैंक कर्मियों के द्वारा धोखाधड़ी करके ऋण निकालकर बंदरबांट करने वाले आरोपियों और गांव टिटौली मे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने के कारण भाकियू कार्यकर्ताओं के द्वारा बैंक के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है। तीसरे दिन गुरुवार को धरनास्थल पर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह पहुंचे। कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए धरना प्रदर्शन स्थगित करने का आग्रह किया। लेकिन भाकियू कार्यकर्ताओं ने आश्वाशन नही आरोपियों पर कार्यवाही करके गिरफ्तारी करने पर ही धरना प्रदर्शन स्थगित करने की बात कही। इस पर तहसीलदार बगैर धरना प्रदर्शन खत्म कराए वापस चले गए। भाकियू कार्यकर्ताओं ने उन्हें अगले 24 घंटे में कार्यवाही नही होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान, अरविंद सिंह सोमवंशी, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव