शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में कि बैंकों में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद बैंक कर्मचारी लापरवाह हो गए हैं जिसके चलते दिनदहाड़े चोर चोरी करने पर अमादा हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार ताजा मामला थाना पुवायां के एसबीआई बैंक का है जहां एक चोर ने दिनदहाड़े कैश काउंटर में जाकर 1 लाख रूपये चुरा कर फरार हो गया। इस चोर की चोरी की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है लेकिन न तो बैंक कर्मचारी इस चोर को पकड़ने में कामयाब हो रहे हैं और न ही पुलिस। वहीं पुलिस भी बैंक मैनेजर और कर्मचारियों को दोषी बताकर अपने कर्तव्यों का पूरा करने की पीठ थपथपा रही है। वही ग्राहक ने बैंक मैनेजर को दोषी बताते हुए रुपए 1लाख की मांग की है। आपको बता दें ग्राहक बलजीत 1 लाख रूपये जमा कराने के लिए एसबीआी बैंक की शाखा मे आये जहा वह कैश काउंटर में जाकर रुपए रख दिये। जब वह बाउचर लेने गए तब तक एक चोर ने उनके काउंटर पर रखे हुुए एक लाख रूपय उठाकर फरार हो गया। हैरानी की बात की बैंक अधिकारी इस चोर की करतूत को न तो देख ही पाए और न ही कोई कर्मचारी उसकी करतूत को देख पाया जबकि घटना दिनदहाड़े की है।
– शाहजहाँपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट