बैंक की शुरुआत में ही खुल गये पूरे देश में 5 लाख से अधिक खाते

बिहार: (समस्तीपुर ) देश के शहरी क्षेत्रो के साथ साथ सुदूर ग्रामीणो इलाके और वहां के आम जनो को हित में 1.55 लाख डाकघर और 3 लाख से अधिक डाकिया के माध्यम से विश्व का सबसे बड़ा बैंकिग नेटवर्क के साथ देश के गाँवो में भी घर तक अंतिम आदमी तक बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराया गया है। उक्त बाते एम एल सी हरिनारायण चौधरी, नगर परिषद तारकेश्वरनाथ गुप्ता और जिला सत्र न्यायधीश संजय कुमार उपाध्य न संयुक्त रुप सेे दीप प्रज्वलित कर अपने संबोधन में बोल रहे थे कार्यक्रम के मंच से बोले की इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक के शुरुआत के प्रथम दिन में ही पूरे देश में 5 लाख से अधिक खाते खुलगये है। उन्होने कहा कि डाक विभाग आम लोगो का विभाग है। और डाकिया बीच का कड़ी है जो आम लोगो को डाक घरो से जोड़ने का काम करता है। आईपीपीबी का समग्र उधेशय आम जनता के लिए सबसे अधिक पहुंचवाला किफायती और भरोसेमंद बैंक बनाना है यह सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करेगा।

– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *