बैंक ऑफ बड़ौदा में मारपीट व पथराव, आसपास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त

बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में दो युवकों मे मारपीट हो गई। मारपीट शुरू होते ही बैंक के कर्मियों ने दोनों युवकों को बाहर भेज दिया। इसके बाद बैंक के बाहर दोनों युवक आपस में पथराव करने लगे। इससे आसपास की दुकानों के शीशे व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जांच शुरू कर दी है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मे लाइन मे लगने के चक्कर में दो युवकों मे आपस में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की दोनों ने बैंक के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी। प्रबंधक और बैंक के कर्मचारियों ने दोनों को बैंक से बाहर कर दिया। बैंक के बाहर आते ही दोनों युवक आपस में पथराव करने लगे। इससे आसपास की दुकानों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। इंस्पेक्टर सुभाषनगर का कहना है कि संचालक से कैसे झगड़ा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक पत्थर मारते हुए दिखाई दे रहा है। अभी किसी भी व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर नहीं दी है, न ही बैंक की ओर से किसी तरह की कार्रवाई की गई है। अगर किसी भी व्यक्ति की तरफ से तहरीर दी जाती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *