बैंक आफ इंडिया हरगांव सी सी कैमरे वीडियो को आधार मानकर जांच की जाए-शेख फारुख अहमद

सीतापुर- समाजसेवी शेख फारुख अहमद ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इन सभी के साथ शाखा प्रबंधक सहित बैंक कर्मचारियों व दलालों द्वारा ठगी की गई हैं!सभी को अलग-अलग तरीके से गुमराह कर फाइलों सहित बिड्राल पर हस्ताक्षर करा लिए गए और बाद में कोई न कोई समस्या बताकर इन लोगों को भुगतान न करके गुमराह कर ठग गिरोह द्वारा भुगतान निकाल लिया गया!अब इन सभी को बैंक द्वारा नोटिस मिला तब इस ऋण की जानकारी हुई है!ठगी के शिकार लोगों में मो०आकिब कोरैय्या मुद्रा लोन आठ लाख पचास हजार रुपए,कमरुन निशा कोरैय्या चारा लोन एक लाख पचास हजार रुपए,दिलीप कुमार माहिम पुर मुद्रा लोन पांच लाख रुपए, भारती लाल रायपुर मुद्रा लोन नौ लाख रुपए, समीम जहां भनवापुर मुद्रा लोन नौ लाख रुपए,करन कुमार दहिरा पुर मुद्रा लोन नौ लाख पचास हजार रुपए, सोनू कनौजिया रजनी संयुक्त खाता वजीर पुर के के सी दो लाख रुपए, शुभम कनौजिया सचिन संयुक्त खाता वजीरपुर के के सी दो लाख, यशपाल राज वजीरपुर के के सी सात लाख रुपए,सुधा देवी यादव हैदरपुर पी एम जी वाई दस लाख रुपए,अतीक नौरंगपुर पी एम जी वाई नौ लाख रुपए,रज्जन नौरंग पुर पी एम जी वाई दस लाख रुपए,शिव कुमारी नौरंग पुर पी एम जी वाई दस लाख रुपए, सपना देवी नौरंगपुर पी एम जी वाई दस लाख रुपए, अमित नौरंगपुर पी एम जी वाई तीन लाख रुपए, फूल कुमारी गयाहार पी एम जी वाई नौ लाख रुपए,मनोज कुमार गयाहार पी एम जी वाई नौ लाख रुपए, राधेश्याम नौरंगपुर पी एम जी वाई दस लाख रुपए,मैकू मूड़ीखेरा के के सी एक लाख दस हजार, मो०अली भदेवा अज्ञात पैंतालीस हजार रुपए, पम्मी रायपुर चारा लोन एक लाख उन्तालीस हजार रुपए, अनूप कुमार वर्मा निरवाहनपुर मुद्रा लोन नौ लाख रुपए,मीरा देवी निरवाहन पुर मुद्रालोन नब्वे हजार रुपए,सत्य ऋषि रक्शा पैंतालीस हजार रुपए, अलग-अलग हडप लिए गए हैं!
किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि इस प्रकरण में शामिल बैंक मैनेजर देवेश तिवारी कैशियर राहुल रस्तोगी व बैंक मित्र के साथ गिरोह में शामिल दलालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर धन वसूली के साथ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *