बैंको के विलय व विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

*नगर विधायक संजय गर्ग ने भी पहुचकर दिया समर्थन
सहारनपुर- आज सवेरे जिले भर के बैंककर्मी घण्टाघर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
यूनियन के सह सयोंजक संजय शर्मा ने कहा आज देश भर में 10 लाख कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर है यह हड़ताल हम पर जबरदस्ती थोपी गयी है
उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त ने दिल्ली में एक समझौता बैठक का आयोजन किया था जिसमे आयुक्त ने बैंक ऑफ बड़ौदा देना बैंक विजया बैंक एवं इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया था कि यू एफ बी यू यूनियन से वार्ता कर कोई हल निकाला जाए परन्तु इसके लिए सरकार ही नही सबंधित बैंक भी आगे नही आये जिस कारण ये हड़ताल करनी पड़ी
यू पी बी ई यू के अध्यक्ष राजीव कुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार विलय को लेकर जो तर्क दे रही है कि बैंक प्रतिस्पर्धी बन जाएंगे और बहुत बड़े बैंक बनाने में मदद करेगा
सभी वैश्विक बैंक अत्यधिक उच्चतम पूंजी स्तरों जैसे साठ मिलियन डॉलर आदि के साथ व्यापार करते है भारत मे भले ही 21 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को विलय कर एक कर दिया जाए तो भी सयुंक्त पूंजी लगभग 3 बिलियन डॉलर होगी इस तरह बैंको का विलय कर सरकार जनता को केवल गुमराह करने की कोशिश कर रही है
सचिंव प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि बैंको के विलय से जहा बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा वही सरकार की संचालित योजनाओं को लागू करने में भी परेशानी होगी
सभी ने एक स्वर में विलय को लेकर अपना विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि मांगों को नही माना तो आंदोलन को तेज किया जाएगा
इस मौके पर नगर विधायक संजय गर्ग ने भी पहुचकर बैंक कर्मियों को समर्थन देने की घोषणा की और हर सम्भव सहयोग का आश्वशन दिया
इस अवसर पर अमित जैन ,प्रदीप शर्मा ,नवनीत कुमार ,अमित बौद्ध बलदेव राज सुरेंदर जेके जैन के के गुप्ता महेंद्र सिंह सुशील जिन्दल बृजमोहन रतिराम अरुण बंशल कविता सैनी अभिषेक यशपाल राठी संजीव शर्मा वीर कुमार जैन सतीश छाबड़ा रोहित काम्बोज
सहित सैकड़ों बैंक कर्मी मौजूद रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *