*भीड़ को समझा बुझाकर वापस भेझने में जुटे बैंक एंव पुलिस कर्मी
मुज़फ्फरनगर /खतौली- जनपद में कोरोना वायरस से आखिर कैसे बचा जाये जब लोग बैंकों में आये रुपयों के वापस होने की अफवाह पर दिन निकलते ही लग गए लाइनों में और खुले आम उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसन की धज्जियाँ जहां स्थानीय पुलिस और बैंक कर्मियों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर सहित क़स्बा खतौली का है जहां शुक्रवार के दिन सुबह होते ही बैंको के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई लोगों की भीड़ देखकर पुलिस और बैंक अधिकारी परेशान हो उठे और उन्होंने बामुश्किल लोगों को समझा बुझाकर वापस उनके घरों को भेजा।
बता दें केंद्र एंव प्रदेश सरकार द्वारा जन धन खातों में आये पाँच पाँच सौ रुपये के लिए रोजाना शहर एंव कस्बों में लग रही महिलाओं व बुजर्गों की लंबी लंबी लाईने।यहां खाता धारकों में अजीब सी अफवाह फैली दिखाई दी की कही उनके खातों में आये पैसे वापस न चले जाएं जिस कारण हर रोज दिन निकलते ही तमाम बैंकों के बाहर महिला एंव पुरुषों की लग जाती है लम्बी लंबी कतारें।।
आज भी कसबे में यही हाल रहा जिसको कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस एंव बैंक कर्मचारियों को करनी पड़ गई कड़ी मशक्कत जहां उन्होंने सभी को समझा बुझाकर किया उनके घरों को रवाना।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह