बिशारतगंज, बरेली। जनपद के थाना बिशारतगंज क्षेत्र में बच्चों के विवाद मे हुई मारपीट में बेहोश महिला को लेकर पति दिन भर पुलिस वालों के चक्कर काटता रहा लेकिन उसे हर जगह से टरकाया जाता रहा। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करना दूर उसका मेडिकल परीक्षण कराने तक को तैयार नही हुई। अंत मे पति इलाज के लिए उसे लेकर सीएचसी पहुंचा। जहां डॉक्टर ने महिला का मेडिकल परीक्षण किया और गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के डकोरा गांव निवासी गोपाल लोधी ने बताया कि सोमवार शाम उसके बच्चे ने पड़ोसी का रेत फैला दी थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों मे कहासुनी हुई जो शाम को लोगों के समझाने पर शांत हो गई। आरोप है कि मंगलवार को जब गोपाल मजदूरी करने चला गया तो पड़ोसियों ने उसकी पत्नी यशोदा को बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। सूचना पर वह घर पहुंचा और यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और पीड़ित को थाने जाने की सलाह दी। आरोप है जब वह पत्नी को थाने लेकर गया तो पुलिस ने घर जाने की सलाह दी। पीड़ित ने बताया झोलाछापों ने भी इलाज करने से इन्कार कर दिया। इस पर वह पत्नी को लेकर सीधे सीओ कार्यालय आंवला पहुंचा। सीओ कार्यालय से बताया गया कि उन्होंने थाने फोन कर दिया है और वह थाने चले जाएं। मेडिकल हो जाएगा। आरोप है कि जब वह पुनः थाने पहुंचा तो वहां फिर उसे घर जाने की सलाह दी गई। वह पूरे दिन बेहोश पत्नी को लेकर घूमता रहा। इस संदर्भ मे हल्का इंचार्ज एसआई हेमंत ने बताया वह मामले की जांच करने गांव गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली कहासुनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के अनुसार सीओ का फोन आया था, लेकिन महिला दोबारा थाने नही आई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण किया गया। हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव