बेहद अनोखे ढंग से भगवान शंकर का जलाभिषेक करने निकला शिवभक्त

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में एक शिव भक्त बेहद अनोखे ढंग से जलाभिषेक करने निकला है। यहां एक शिव भक्त लोहे की हजारों नुकीली कीलो की शैय्या पर लेट लेट कर गोलगोकर्ण नाथ में जलाभिषेक करने निकला है। शिव भक्त कहना है कि वह गाय को राष्ट्रीय गौ माता घोषित करने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की प्रार्थना लेकर निकाला है। शिव भक्त के साथ में उसका पूरा परिवार भी शामिल है। फिलहाल अनोखे शिव भक्त को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया गांव का रहने वाला अंशुल यादव 6 जुलाई को फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल लेकर निकला था। इसके बाद वह लगातार लोहे की किलो से बनी शैय्या पर लेट लेट कर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। आधा सफर पर करने में अंशुल यादव को 18 दिन लग गए हैं। लोहे की नुकीली कीलो से घायल होने पर उसे बीच में ही तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा है। फिलहाल अंशुल यादव का कहना है कि शिव भक्ति के सामने कीलो से होने वाले जख्म कोई मायने नहीं रखते। वह आखिरी सोमवार को गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर जलाभिषेक करेगा और भगवान शंकर से प्रार्थना करेगा कि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित हो। फिलहाल इस अनोखे शिव भक्त को देखने वालों की भीड़ लगी हुई है और वह यहां एक का विषय बना हुआ है।

– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *