बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रधान और शिक्षक मिलकर निभाएं जिम्मेदारी- डॉ राघवेंद्र शर्मा

बरेली। क्यारा ब्लॉक के प्रधान और प्रधानाध्यापक की ब्लॉक स्तरीय एक सगोष्ठी का आयोजन बारीनगला स्थित जया लॉन में आयोजित हुआ। विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र मे सरकार द्वारा किये गए कार्यों पर चर्चा की। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रधान और शिक्षक मिलकर जिम्मेदारी निभाए। बीईओ पूरन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को शिक्षक धरातल पर उतारे। एआरपी वीरेंद्र सक्सेना और अमिता नारंग ने निपुण लक्ष्य एप, निपुण तालिका, निपुण संवाद, रीड अलोंग एप, आउट ऑफ स्कूल से संबंधित शारदा एप, गणित किट एवं विज्ञान किट, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं प्रिंट सामग्री को प्रयोग करने के लिए अपील की। विधायक व बीईओ ने वृक्षारोपण भी किया। बीईओ ने बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा का स्वागत किया। सहायक लेखाकार रॉबिन रस्तोगी का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रभारी बीडीओ राजदीप (पीसीएस), ब्लॉक प्रमुख अरविंद सिंह चौहान, विजय सिंह, मानवेंद्र सिंह, डॉ डॉक्टर विनोद शर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका शबीना परवीन, संजय शर्मा, सूरज मौर्य, अचल सक्सेना, उमाशंकर गंगवार, धर्मेंद्र पटेल, योगेश पाठक, आशुतोष शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व क्षेत्र के प्रधान शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *