बेहतर काम करने वाले एसपी, सीओ व थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सम्मानित

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार शाम पुलिस लाइन सभागार मे मासिक अपराध गोष्ठी मे गंभीर अपराधों और लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने मूल्यांकन प्रणाली के तहत जून और जुलाई के टॉप एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों और टॉप 10 चौकी प्रभारियों को सम्मानित किया गया। एसएसपी ने जिले में घटित अपराधों, उनकी विवेचना की प्रगति, अनावरण की समीक्षा की। उन्होंने थाना स्तर पर बीट सिस्टम को मजबूत करने को कहा। आगामी गणेश चतुर्थी और बारावफात पर्व को शांतिपूर्ण समपन्न कराने के लिए क्षेत्रवार रिपोर्ट मांगी। एसएसपी ने अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, गिरफ्तारी में तेजी और पीड़ित केंद्रित कार्यप्रणाली के साथ काम करने को कहा। एसएसपी की मूल्यांकन प्रणाली मे जून महीने मे क्षेत्रवार मे दक्षिणी क्षेत्र के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा को सम्मानित किया। वहीं सर्किल में नगर तृतीय को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सीओ पंकज श्रीवास्तव को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा थानावार रैंकिंग मे थाना शीशगढ़ के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह, बारादरी के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर इंस्पेक्टर धनन्जय पांडे और फरीदपुर को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर इंस्पेक्टर राधेश्याम को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जुलाई महीने में क्षेत्रवार मे नगर क्षेत्र के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एसपी सिटी मानुष पारीक को पुरस्कृत किया गया। सर्किल वार में सर्किल नगर तृतीय के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सीओ पंकज श्रीवास्तव, मीरगंज के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सीओ अजय कुमार और सर्किल नगर प्रथम के तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सीओ आशुतोष शिवम को पुरस्कृत किया गया। थानावार रैंकिंग में थाना शाही को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रभारी अमित कुमार, इज्जतनगर को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर निरीक्षक बिजेन्द्र और कोतवाली को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर निरीक्षक अमित कुमार पांडे को सम्मानित किया गया। एसएसपी ने टॉप 10 चौकी प्रभारियों को सम्मानित किया गया। जून मे अच्छा काम करने पर पहले स्थान पर चौकी इंचार्ज जोगी नवादा धर्मेंद्र विश्नोई, दूसरे पर जगतपुर सनी चौधरी, तीसरे पर मॉडल टाउन कुशलपाल सिंह, चौथे पर रिछा देवेन्द्र कुमार राठी, पांचवें पर नकटिया मोहित चौधरी, छठे पर कांकरटोला जावेद अख्तर, सातवें पर बारादरी गौरव कुमार, आठवें पर जसवीर सिंह, नौवें पर रामगंगा विनय बहादुर सिंह और 10वें देवरनिया चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार सिंह आए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *