बरेली। जनपद के ब्लॉक मझगवां के बेहटा बुजुर्ग गांव मे ग्राम निधि हजम करने वाली महिला ग्राम प्रधान जैबुन निशा अंसारी के डीएम ने अधिकार सीज कर दिए। सरकारी धन के गबन में पंचायत सचिव और आरईडी के जेई पर भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए है। ग्रामीणों ने विकास कार्य के नाम पर गड़बड़ी की शिकायत डीएम से की थी। तत्कालीन डीपीआरओ ने आरोपों की जांच की थी। प्रधान-सचिव और जेई को जवाब दाखिल करने का मौका भी दिया था। ग्राम प्रधान ने सचिव और जेई से साठगांठ करके पंचायत घर घटिया बनवा दिया। एक लाख से अधिक रकम बाउंड्री पर खर्च कर दी। कोई रिकार्ड प्रधान जांच अधिकारी को नही दे सके। गांव में घटिया स्ट्रीट लाइट लगवाकर 4 लाख से अधिक रकम निकाली गई। हैंडपंप की मरम्मत और रिबोर के नाम पर ग्राम निधि हजम की गई। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने मिनी स्टेडियम को नही छोड़ा। मिनी स्टेडियम में भराव कराने के नाम पर 4.10 लाख की रकम ग्राम निधि से निकाली गई। जबकि मौके पर भराव कम पाया गया। सामुदायिक शौचालय और इंटरलॉकिंग भी घाटिया पाई गई। डीपीआरओ की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज कर दिए। अंतिम जांच डीसी एनआरएलएम और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को संयुक्त रूप से जांच दी है।।
बरेली से कपिल यादव