बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आईआईटी कानपुर के बच्चों द्वारा बेहतर शिक्षा के लिए डिजाइन किए गए बैग वितरण का कार्यक्रम मोदी जी–योगी जी के संदेश के साथ प्राथमिक विद्यालय औंध मे किया गया। जिसमें रंग बिरंगे बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बैग वितरण का जिम्मा एक नामी तेल कंपनी ने उठाया है। कक्षा 1, 2 और 3 के बच्चों के पठन पाठन हेतु बैग को डिजाइन किया गया है। बरेली मे सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सन्तोष कुमार गंगवार ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से इनका वितरण किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय औंध मे बैग का वितरण भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, महामंत्री सौरभ पाठक, विधानसभा संयोजक व्यापारी नेता हरीश कातिब, प्रधान राहुल सिंह, जोगेन्द्र सिंह आदि ने किया।।
बरेली से कपिल यादव
