बरेली। बेसिक शिक्षा के तहत संचालित स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश अब 24 जून तक बढ़ा दिया गया है। तापमान में निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिले के तमाम शिक्षक संगठनों की मांग पर महानिदेशक द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए गए। इसके आधार पर बीएसए संजय सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। पहले 18 मई से 17 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था। तब प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ और यूनाइटेड शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए, एडी बेसिक और महानिदेशक को पत्र लिख कर ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग की थी। अब नए आदेश के अनुसार बच्चे 28 जून से स्कूल पहुंचेंगे। स्कूल में सुबह 7.30 से 10.00 बजे तक शिक्षण कराया जाएगा। जुलाई से स्कूलों का समय परिवर्तित कर 1.30 बजे तक कर दिया गया है। शिक्षक संगठनों ने इस निर्णय को छात्र हित मे सराहनीय बताया है।।
बरेली से कपिल यादव