बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेसिक शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने फतेहगंज पश्चिमी, अग्रास, शाही में स्कूल संचालकों के साथ मुलाकात पर संगठन पर मजबूती और विस्तार पर चर्चा की। संगठन के पदाधिकारियों ने सबसे पहले फतेहगंज पश्चिमी स्थित डीडीएम पब्लिक स्कूल में स्कूल संचालक बालेदीन पाल व अग्रास स्थित शारदा विद्या मंदिर के स्कूल संचालक आचार्य कुंवरसेन गंगवार से मुलाकात कर संगठन के विस्तार पर बात की गई। अंत में संगठन के पदाधिकारियों ने शाही क्षेत्र के रम्पुरा चौराहा स्थित एमएच इंटर कॉलेज में बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया कि सितम्बर के पहले सप्ताह में ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें सभी स्कूल संचालक उपस्थित होंगे। सम्मेलन में ब्लॉक पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाठक ने सभी स्कूल संचालकों से संगठन की सदस्यता लेकर समिति से जुड़ने हेतु बल दिया। बैठक में समिति के विस्तार हेतु ब्लॉक इकाई गठन करने, स्कूलों की समस्याओं आदि पर चर्चा की गई। इसके साथ ही संगठन की मजबूती को चर्चा की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, संगठन मंत्री अवनीद्र स्नातक,महेश शर्मा, श्याम बाबू शर्मा, राजीव मिश्रा, मुनीश कुमार सिंह, विनोद राणा, मुकेश रस्तोगी, यशपाल सिंह, दीपू गंगवार आदि स्कूल संचालकों ने भाग लिया। बैठक का संचालन महेश चन्द्र शर्मा ने किया।।
बरेली से कपिल यादव