लखनऊ- उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश को कोरोना संकट से बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया है और यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों को सफल बनाने की दिशा में कार्य करते हुए उ0प्र0 के बेसिक शिक्षा विभाग केे प्रदेश के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों , अनुदेशकों और कर्मचारियों द्वारा दिये एक दिन के वेतन के योगदान से उन्होंने मुख्यमंत्री को यू0पी0 कोविड केयर फण्ड हेतु 76 करोड़ 14 लाख 55 हजार 537 रूपये का चेक प्रदान किया है।
डाॅ0 द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, शि़क्षामित्रों, अनुदेशकों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि यू0पी0 कोविड केयर फण्ड में सबसे पहले और सबसे बड़ा योगदान प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया हैै।