बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार डॉ.अमित शर्मा की पहल से शुरू हुई श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला

*विद्यार्थी जीवन में सफलता के सूत्र सिखाने हेतु प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में हुआ ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान

*श्रीमती उषा शर्मा ने दिये बच्चों को उपयोगी टिप्स

*स्मार्ट क्लास में बच्चों ने सीखे विद्यार्थी जीवन में सफलता के सूत्र, श्रीमती उषा शर्मा ने की जिज्ञासाएँ शांत

बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, विनोद कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में विद्यार्थी जीवन में सफलता के सूत्र विषय
पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें सफलता हेतु अति आवश्यक सूत्रों पर श्रीमती उषा शर्मा ने बच्चों को अनेक उपयोगी टिप्स दिये। स्मार्ट क्लास में बच्चों ने उषा शर्मा से विद्यार्थी जीवन में सफलता के गुर सीखे और उषा शर्मा ने बहुत ही सहज ढंग से बच्चों की जिज्ञासाएँ शांत की। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर पिता की स्मृति में श्रीदर्शन ऑनलाइन अथिति व्याख्यान माला का शुभारंभ किया था। इसी श्रृंखला में यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। बताते चलें कि बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से यह श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला शुरू की गयी है। इससे पूर्व बेसिक के किसी भी स्कूल में ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला अभी तक नही हुई है। डॉ. अमित ने बताया कि श्रीमती उषा शर्मा ने बहुत सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व बच्चों ने बड़ी रुचि, सहजता एवं उत्सुकता
से स्मार्ट क्लास में जीवन में सफलता के गुर सीखे। उषा शर्मा ने बहुत शालीनता, सरलता व धैर्यपूर्वक उनके प्रश्नों के उत्तर दिये व उनकी जिज्ञासाएँ शांत की। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि बीएसए श्री विनय कुमार व बीईओ फरीदपुर, श्री विनोद कुमार के निर्देशन में हुए इस आयोजन में श्रीमती उषा शर्मा ने न सिर्फ बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया बल्कि बच्चों को अभिप्रेरित करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया। विद्यार्थियों में अनुशासन, श्रद्धा, परस्पर सहायता व सहयोग, समय-पाबंद होना, जिज्ञासु, परिश्रमी, एकाग्रता, अच्छा श्रोता, ब्रह्मचर्य, समायोजन क्षमता, संतुलित जीवन, सादा व ताजा अल्पाहार, ईमानदारी, नियमितता, आज्ञाकारिता, स्वच्छता व शालीनता आदि के विकास को सफलता के आवश्यक सूत्र के रूप में बताया व लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास, मौलिकता, दृढ़ संकल्पित, सत्य निष्ठा जैसे गुणों के विकास पर बल दिया। बरेली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, डॉ. एन.एल. शर्मा, एसएस पीजी कॉलेज, शाहजहाँपुर के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ. सोती शिवेंद्र चंद्र, डीआईओएस मैनपुरी, श्री मनोज वर्मा सहित अनेक शिक्षा अधिकारियों ने इस ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला की प्रशंसा करते हुए इस सफल आयोजन हेतु डॉ. अमित शर्मा को बधाई दी है। इस आयोजन में संध्या, नैना, सृजन, अर्विल, निव्या, गजेंद्र, सूरज, जैकी, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अंशु, खुशबू, सुमन, विम्लेश, अंजू, रोशनी, प्रज्ञन्य शर्मा, वैष्णवी शर्मा, शालिनी, किरन, परमजीत, करन, सूरज, रंजना, रोशनी, अंशिका व अमित आदि ने सक्रिय प्रतिभाग किया। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, सोनू, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *