शाहजहाँपुर- जिला बेसिक शिक्षा विभाग अवशेष भुगतान के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने दलाल लगा कर शिक्षामित्रो से वसूली कर रहे है इस प्रकार की खबर बंडा ब्लाक से आई की खण्ड शिक्षा अधिकारी बाबू के माध्यम से बसूली करा रहे है।
शिक्षामित्रो के अवशेष देय के भुगतान 31 मार्च 2018 तक करने का आदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने किया है। जानकारी करने पर बीएसए शाहजहाँपुर ने बताया कि सभी बिल लेखा मे पहुंच गये है सभी का भुगतान किया जा रहा है किसी प्रकार की वसूली नही की जा रही है किसी को कोई समस्या है य किसी ने पैसा माँगा है वह लिखित शिकायत कर सकता है। जाच करा कर कार्यवाही की जायेगी कोई अगर सुविधा शुल्क की मांग करता है हमे जानकारी दे। बंडा से शिक्षामित्रो से 1000 रूपए की धन उगाही के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई धन उगाही के लिए नही कहा गया है धन उगाही करने बालो कुछ शिक्षामित्र ही है।लेकिन किसी शिक्षामित्र ने लिखित में कोई शिकायत नही की है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा