बरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर बेरोजगार युवाओं ने बेरोजगार दिवस के रूप मे पकौड़े तलकर पीएम से रोजगार की मांग की। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के तत्वावधान में बेरोजगार युवकों ने बरेली कॉलेज गेट पर पकौड़े तलकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी का कहना था देश में बेरोजगारी चरम पर है उस पर प्रधानमंत्री का ध्यान नहीं है, वह केवल अपने जन्मदिन का केक काट रहे हैं। देश का नौजवान बेरोजगार युवा इस तानाशाह सरकार का हमेशा विरोध करेगा। आगे कहां की प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी वह तो कभी पूरी नहीं की बल्कि सरकारी नौकरियों को भी संविदा में परिवर्तित करके रोजगार के अवसर छीन रहे हैं। भाजपा सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सब कुछ निजी हाथों में बेच रही है सरकार के वादे जुमले साबित हो रहे हैं। भाजपा का सेवा सप्ताह केवल दिखावा व जनता के साथ धोखा है। इस अवसर पर महासचिव गौरव सक्सेना, महानगर उपाध्यक्ष हैदर अली, प्रमोद यादव व सचिव क्षितिज यादव, मोहम्मद कलीमुद्दीन, अशफाक गाजी, गोविंद सैनी, सूरज वर्मा, हाजी हसनैन अली, शैलेश भास्कर, पार्षद राजेश अग्रवाल, अनिल पाल, आशु सक्सेना, राशिद खान, मोहित, शब्ब, जितेंद्र, बृजेश श्रीवास्तव, सौरव यादव, अजहर हुसैन, सलमान समसी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव